अपनी अपनी भाषा
कोलोम्बस वास्कोडिगामा सिखलाये
अपनी अपनी भाषा
उत्तर उत्तर, दक्षिण दक्षिण
भाषा द्वंद्व में
लुप्त न हो जाए कहीं
मानवता की भाषा ।
सलाम लिलिपुट के मनिषियों को
जो समझ गये थे
गुलिवर की भाषा ।
© सुभाष चंद्र गाँगुली
("भारत माँ कीगोद में" काव्य संग्रह से, प्रथम संस्करण: 2022)
_______________
1996
No comments:
Post a Comment