Search This Blog

Tuesday, October 18, 2022

लघुकथा : देशद्रोही


       
            अख़बार में ख़बर छपी थी--" पाकिस्तान में आतंकी हमले में तीस लोग मरे और अनेक घायल। मृत और घायलों में अधिकांश बच्चे थे। " अख़बार का नाम याद नहीं है, इस ख़बर को मैंने किसी ई-पेपर में पढ़ी थी। पढ़कर मैंने कमेंट किया था - " आतंकी हमले सर्वथा, सर्वत्र निन्दनीय है । ऊपर वाला सबको सद्बुद्धि दें, घायल बच्चे शीघ्र ठीक हो जायें यही कामना करता हूं।"
एक ने प्रतिक्रिया दी - " जैसी करनी वैसी भरनी। सब साले आतंकी हैं । सब के सब । साले जानवर हैं, कुकुर की मौत मिलनी चाहिए । "
मैंने उत्तर दिया- "आतंकवादी सिर्फ़ और सिर्फ़ आतंकवादी होता है । आतंकियों का न कोई धर्म होता और न ही कोई जात । अफसोस ! अधिकतर भोले-भाले निर्दोष लोग ‌‌‌मर जाते हैं और लोग जाति और धर्म के आधार पर झूठी सम्वेदना जताते हैं। मासूम बच्चों की क्या ग़लती ? नादान- नासमझ होते हैं वे, अभी तो ठीक से चलना भी नहीं सीखे थे और दुनिया से जाना पड़ा, अधर्मी लोगों के कारण । पता नहीं जितने लोग घायल हैं उनमें से कितने बच्चे बच पाते हैं, सही सलामत हो पाते हैं। पाकिस्तानी बच्चा, हिंदुस्तानी बच्चा, रुसी बच्चा क्या अंतर है ? बच्चा तो बच्चा है। कठुआ की रेप पीड़िता और हाथरस की रेप पीड़िता में क्या अंतर है ? बच्चा हो या वालिग, आतंकी हमले में कहीं कोई इंसान पर हमला होता है दिल दहल जाता है मेरा । आखि़र हम सब ख़ुदा के बन्दे जो हैं। "
उसने तीखी प्रतिक्रिया दी। गालियां दे डाली फिर लिखा- " अभी भी गुलाम मानसिकता नहीं छोड़ पा रहे हो बुरबक कहीं का। याद रखना हमें अंग्रेजों ने नहीं, मुसलमानों ने गुलाम बनाया था। जाहिल हैं वे, खाते हमारा और गाते पाकिस्तान का ।"
फिर थोड़े दिनों बाद हिमाचल रेंज में भूचाल आया। पाकिस्तान का ऊपरी हिस्सा प्रभावित हुआ। काफ़ी जान माल का नुक़सान हुआ । भूचाल ने कश्मीर को भी अपने चपेट में ले लिया था। ख़बर से दुखी होकर मैंने लिखा- " भूचाल से मरने वालों की आत्माओं को शांति मिले ! पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति है, मैं उनके लिए दुआएं मांगता हूं।"
थोड़े दिनों के बाद उसी आदमी की प्रतिक्रिया आयी । उसने लिखा -" आपको मुसलमानों की इतनी चिंता है तो आप चले जाओ पाकिस्तान, मुसलमान बन कर वहीं रहो । देशद्रोही कहीं का ।" 

© सुभाषचंद्र गांगुली
21/08/2018
15/092022

---------------------------------------------------